प्रधानमंत्री मोदी योजना 2021 – उद्देश्य तथा योजना सूची
भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 2014 के बाद से कई नई योजनाओं की शुरुआत की है। आज हम इस आर्टिकल के जरिए आपको उन सारी मुख्य योजनाओं की जानकारी प्रदान करेंगे। नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई ये योजनाएं प्रधानमंत्री मोदी योजना के अंतर्गत आती हैं। इन योजनाओं की सूची, दस्तावेज, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, लाभ तथा वेब पोर्टल जानने के लिए इस आर्टिकल को ध्यान से पढे।
प्रधानमंत्री मोदी योजना 2021 – उद्देश्य
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई गई इन योजनाओं का उद्देश्य देश की आर्थिक व्यवस्था को मजबूत करना, देश को आत्मनिर्भर बनाना तथा देश के अलग अलग भागों में लोगों तक इस योजना की जानकारी पहुंचाना है। नरेंद्र मोदी ने देश के विकास के लिए कई अहम योजनाओं की घोषणा की है और प्रधानमंत्री मोदी योजना भी उनमें से एक है। यह योजना मुख्य रूप से देश की जनता को लाभान्वित करेगी। इन योजनाओं के माध्यम से प्रधानमंत्री रोजगार को बढ़ावा दे रहे हैं। साथ ही स्वस्थ पर्यावरण, अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं तथा देश के विकास के लिए प्रधानमंत्री मोदी योजना एक वरदान है।
योजना | प्रधानमंत्री मोदी योजना |
उद्देश्य | जनता को अच्छी सुविधा प्रदान करना |
विभाग | विभिन्न मंत्रालय |
शुरुआत की | प्रधानमंत्री मोदी |
लाभान्वित होंगे | जनता |
आवेदन | ऑनलाइन तथा ऑफलाइन |
संचालन | सेंट्रल गवर्नमेंट |
प्रधानमंत्री मोदी योजना 2021 – योजना सूची
देश के कल्याण हेतु कई योजनाएं प्रधानमंत्री मोदी द्वारा चलाई गई हैं। ये योजनाएं देश के किसानों के लिए, युवाओं के लिए तथा महिलाओं के लिए काफी फायदेमंद है। इस आर्टिकल में हम आपको इन योजनाओं के उद्देश्य तथा कैसे इनका लाभ उठा सकते है, इसकी पूरी जानकारी प्रदान करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी की 2014 के बाद से यही पहल रही है कि देश आत्मनिर्भर बने और प्रधानमंंत्री मोदी योजना काफी हद तक देश को आत्मनिर्भर बना रहा है और आगे भी बनाए रखेगा।
आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना –
आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना की घोषणा भारत की वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने की थी। इस योजना की शुरुआत 12 Nov. 2020 से हुई तथा 30 June 2021 तक यह योजना कार्यरत रहेगी। आपको बता दें कि भारत में लगे लॉकडाउन की वजह से कंपनियों को अपने कर्मचारियों को निकालना पड़ा था और अगर ये कंपनियां उन्हीं कर्मचारियों को वापस लेती है तो उन्हें 12% से 24% तक ईपीएफओ द्वारा वेतन सब्सिडी दिया जाएगा। भारत सरकार ने इस योजना में ₹6000 करोड़ का खर्च बताया है। आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना से जो लोग लॉकडाउन में बेरोजगार हो गए थे उन्हें अपना रोजगार वापस मिल जाएगा। साथ ही इस योजना का उद्देश्य है कि आने वाले 2 सालों में 10 लाख नौकरियां स्थापित की जाए। देश के युवाओं के लिए यह योजना काफी लाभदायक है।
प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना –
प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना की शुरुआत भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 1 जून 2015 को की थी। इस योजना का उद्देश्य भारत की जनता का भविष्य सुरक्षित करना तथा उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना के तहत लाभार्थियों को 60 वर्ष के पश्चात हर महीने करीब ₹1000 से ₹5000 तक की राशि पेंशन के रूप में दी जाएगी। आपको बता दें कि इस योजना में आवेदन करने वाले की आयु 18 से 40 वर्ष तक है। अगर आवेदक 18 वर्ष की आयु में जुड़ना चाहते हैं तो उन्हें प्रतिमाह ₹210 की प्रीमियम राशि जमा करनी होगी और अगर 40 वर्ष की आयु में जुड़ना चाहते हैं तो ₹297 से ₹1454 तक की प्रीमियम राशि जमा करनी होगी।
आयुष्मान भारत योजना –
आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 14 April 2018 में हुई थी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य भारत की जनता जो गरीब और पिछड़े है उनके स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का निवारण करना है। आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से की थी। इस योजना के तहत भारत के गरीब और पिछड़े परिवारों को ₹5 लाख का सालाना स्वास्थ्य बीमा मिलेगा। गरीबी के चलते अक्सर लोग अपनी बीमारियों का सही ढंग से इलाज नहीं करवा पाते हैं। आपको बता दें कि इस योजना से बीमारियों से हो रहे मृत्यु दर में भी काफी कमी आएगी।
ऑपरेशन ग्रीन योजना –
भारत की केंद्र सरकार ने ऑपरेशन ग्रीन योजना की शुरुआत किसानों के हित के लिए की है। इस योजना के तहत 500 करोड़ का प्रावधान लागू किया गया है जिससे उत्पादकों को सब्जी और फल के उचित मूल्य मिल सके। ऑपरेशन ग्रीन योजना को आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत रखा गया है। आपको बता दें कि इस योजना का लाभ भारत के उन किसानों को मिलेगा जो कोल्ड स्टोरेज या अन्य किसी भंडार में अपनी फल – सब्जियों को रखेंगे। ऑपरेशन ग्रीन योजना का मुख्य उद्देश्य 2022 तक किसानों की आय को बढ़ाना तथा 22,000 कृषि मंडियों का निर्माण करना है।
मतस्य संपदा योजना –
मतस्य संपदा योजना को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संचालित किया था। इस योजना का उद्देश्य बागवानी को बढ़ावा देना तथा मतस्य निर्यात के दर को दुगुना करना है। आपको बता दें कि मतस्य संपदा योजना के लिए भारत सरकार ने ₹20 लाख करोड़ का राहत पैकेज प्रदान किया है। इस योजना से मतस्य उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा साथ ही जीडीपी और रोजगार में भी काफी सहायता मिलेगी।
प्रधानमंत्री कुसुम योजना –
देशभर में सिंचाई के लिए डीजल या बिजली कि खपत को कम करने के लिए तथा सौर उर्जा को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने इस योजना की शरूआत की है। यह योजना किसानों तथा भारत सरकार दोनों के ही हित में है। प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत किसान अपनी जमीन में सौर उर्जा पंप लगा अपने खेत की सिंचाई खुद कर सकता है। सरकार का लक्ष्य 2022 तक पूरे भारत में लगभग 3 करोड़ सिंचाई सौर पंप लगाना तथा ₹1.40 लाख करोड़ का खर्च रखा गया है।
आयुष्मान सहकार योजना –
राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम ने इस योजना की शुरुआत भारत के ग्रामीण क्षेत्रों से की है। आयुष्मान सहकार योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं तथा सुविधाओं का विकास है। आपको बता दें कि इस योजना के तहत देश भर में कई अस्पताल, मेडिकल कॉलेज जैसी सुविधाओं का निर्माण किया जाएगा। राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (NCDC) ने इस योजना के लिए ₹10,000 करोड़ का कर्ज प्रदान किया है। यह योजना ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं लाएगा।
प्रधानमंत्री वाणी योजना –
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 December 2020 को प्रधानमंत्री वाणी योजना की घोषणा की। इस योजना के तहत भारत के सभी सार्वजनिक स्थानों पर फ्री वाईफाई की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य नागरिकों की व्यवसाय तथा रोजगार को बढ़ावा देना है। ऐसा माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री वाणी योजना से देशभर में वाईफाई क्रांति आएगी। आपको बता दें कि इस योजना के लिए पूरे भारत में सार्वजनिक डाटा केन्द्र की स्थापना भी होगी।
प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण तथा शहरी
केंद्रीय सरकार ने प्रधानमंत्री आवाज़ योजना की शुरुआत शहरी तथा ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में कर दी है। यह योजना मुख्य रूप से गरीब, निम्न और आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों के लिए है जो आर्थिक तंगी के कारण अपना खुदका घर नहीं बना सकते। प्रधानमंत्री आवास योजना की मदद से लोग अपने लिए पक्का मकान बना सकेंगे। आपको बता दें कि इस योजना को ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना तथा शहरी क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी कहा जाता है। यह योजना 2022 तक लागू रहेगी।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना –
30 जून 2020 को भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना का आव्हान किया था। इस योजना का उद्देश्य भारत के 80 करोड़ गरीब नागरिकों को प्रतिमाह फ्री 5 Kg अन्न ( गेहूं या चावल ) प्रदान करना है। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को नवंबर 2020 तक बढ़ा दिया गया है। लॉकडाउन की वजह से पीड़ित लोगों को फ्री अनाज प्रदान करना इस योजना का लक्ष्य है।
प्रधानमंत्री मोदी योजना 2021 – योजना सूची
- स्वनिधी योजना
- मातृत्व वंदना योजना
- प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना
- आयुष्मान भारत योजना
- नेशनल एजुकेशन पॉलिसी योजना
- अंत्योदय अन्न योजना
- प्रधानमंत्री मोदी हैल्थ आईडी कार्ड
- प्रधानमंत्री आवास योजना
- प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना
- आयुष्मान सहकार योजना
- स्वामित्व योजना
- प्रधानमंत्री कुसुम योजना
- विवाद से विश्वास योजना
- मतस्य संपदा योजना
- प्रधानमंत्री वाणी योजना
- उत्पाद लिंक्ड प्रोत्साहन योजना
- ऑपरेशन ग्रीन योजना
- आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना
- प्रधानमंत्री धन लक्ष्मी योजना
- फ्री सिलाई मशीन योजना
- बालिका अनुदान योजना
- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
- प्रधानमंत्री रोजगार योजना
- फ्री सोलर पैनल योजना
- प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
प्रधानमंत्री योजनाओं की सूची –
प्रधानमंत्री पेंशन योजना
- प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना
- प्रधानमंत्री वय वंदना योजना
- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
- कर्मयोगी मानधन योजना
- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
प्रधानमंत्री मोदी योजना – किसानों के लिए
- मतस्य संपदा योजना
- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
- किसान सम्मान निधि योजना
- प्रधानमंत्री कुसुम योजना
- ऑपरेशन ग्रीन योजना
- प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना
- फ्री सोलर पैनल योजना
प्रधानमंत्री मोदी योजना – महिलाओं के लिए
- प्रधानमंत्री धन लक्ष्मी योजना
- बालिका अनुदान योजना
- उज्ज्वला योजना
- फ्री सिलाई मशीन योजना
- सुरक्षित मातृत्व आश्वाशन सुमन योजना
प्रधानमंत्री मोदी योजना – युवा नागरिकों के लिए
- प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना
- प्रधानमंत्री रोजगार योजना
- प्रधानमंत्री वाणी योजना
- आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना
प्रधानमंत्री मोदी योजना – गरीब वर्ग के लिए
- प्रधानमंत्री मोदी हैल्थ आईडी कार्ड
- स्वानिधी योजना
- प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना
- विवाद से विश्वास योजना
- प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना
- प्रधानमंत्री आवास योजना
- आयुष्मान सहकार योजना
- अंत्योदय अन्न योजना
- प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना
- प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना
- स्वामित्व योजना
आपको बता दें कि इन सभी योजनाओं की जानकारी हमारे अन्य आर्टिकल में आपको मिल जाएगी।
Leave a Reply