केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं में से ही एक काफी सराहनीय योजना है प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना। इस योजना की शुरुआत 2015 में हुई थी और कई लोग इससे अबतक लाभान्वित हो चुके हैं। इस आर्टिकल में हम आपको प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना से जुड़ी सारी जानकारियां बताएंगे। साथ ही कैसे आप PMAYG के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर संचालित लिस्ट देख सकते हैं इसके बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई है। कृपया प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना से संबंधित सभी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट 2021
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है। इस लिस्ट में सभी लाभार्थियों के नाम दिए गए हैं। PMGAYL तथा PMAY-G ने नई संशोधित सूची निकाल दी है। आपको बता दें कि जिस व्यक्ति का इस सूची में नाम होगा वही इस योजना का लाभ उठा सकता है। लाभार्थियों को पक्का मकान बनाने के लिए सरकार द्वारा धनराशि प्रदान की जाएगी।
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2021 मुख्य बातें – Highlights
योजना | प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना |
शुरुआत | 2015 से |
उद्देश्य | सबके लिए आवास |
विभाग | ग्रामीण विकास मंत्रालय |
योजना का प्रकार | Central Government Scheme |
लाभान्वित होंगे | SECC 2011 Beneficiary |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन आवेदन |
आवेदन तिथि | Available |
ऑफिशियल वेबसाइट | https://pmayg.nic.in/ |
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना – लाभार्थियों का चयन
- इस योजना के तहत SECC 2011 के आंकड़ों में आवास अभाव को दर्शाने तत्वों के आधार पर लाभार्थियों का चयन किया जाएगा।
- आपको बता दें कि बीपीएल सूची की जगह SECC 2011 आंकड़ों को आधार मान बिना घर वाले परिवार या कच्चे दीवार तथा कच्चे छत के मकान में रहने वाले लोगों को लाभान्वित किया जाएगा।
- अनुसचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक, इत्यादि श्रेणियों के परिवार जिनके पास अपना मकान नहीं या जिनके पास 2 कच्चे कमरे हो, उन्हें पहले प्राथमिकता दी जाएगी।
- अनुसूचित जाति तथा जनजाति के लोग जिनके पास 2 कमरों से ज्यादा के मकान है वो इस योजना से लाभान्वित नहीं हो पाएंगे।
PMGAY की शुरुआत राजसमंद जिले से
- प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की शुरुआत राजस्थान के राजसमंद जिले से की गई है।
- इस योजना के लिए केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने 16 December 2020 को कार्यान्वयन रैंकिंग सूची जारी की जिसके आधार पर लोगों को लाभान्वित करना शुरू किया गया।
- इस रैंकिंग में राजस्थान का राजसमंद जिला पहली संख्या पर है।
- आपको बता दें कि इस योजना के तहत पिछले 3 वर्षों से राजसमंद में 10 हजार 79 आवास बनाए जा चुके हैं। सरकार ने इस जिले में 10 हजार 289 आवास का लक्ष्य बनाया था। वर्तमान में यहां 98.07% सफलता देखने को मिली है जो कि काफी सराहनीय है।
- प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत पहले राजस्थान के 50 जिलों को शामिल किया गया है जिसमें राजसमंद, उदयपुर, भीलवाड़ा, हनुमान नगर, सवाई माधोपुर, बूंदी, इत्यादि शामिल है।
- साथ ही इस योजना के प्रथम फेज में राजस्थान में 6.70 लाख आवास निर्माण हुआ है। सरकार ने इस फेज के लिए 6.87 लाख आवास निर्माण का लक्ष्य बनाया था।
- योजना के द्वितीय फेज में 65.35% आवास निर्माण सफल हुए हैं।
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट 2021 की खोज कैसे करें
- प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की सूची लाभार्थी अग्रिम खोज द्वारा कर सकते हैं।
- प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की सूची की जानकारी पंजीकरण संख्या द्वारा भी की जा सकती है।
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2021 – उद्देश्य
भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले कमज़ोर वर्ग के लोग जिनके पास अपना मकान नहीं है उन्हें इस योजना के तहत सरकार द्वार पक्का घर बनाने हेतु आर्थिक मदद प्रदान की गई है।
- प्लेन क्षेत्रों के लिए मदद की राशि ₹120,000 रखी गई है।
- पहाड़ी क्षेत्रों के लिए यह राशि ₹130,000 रखा गया है।
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट 2021 – उद्देश्य
- इस योजना के लिए निकली गई ऑनलाइन सूची का मुख्य उद्देश्य है जनता को सुविधा प्रदान करना। अब PMAYG के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लोग घर बैठे योजना से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
- इस ऑनलाइन पोर्टल के जरिए लोगों को सरकारी कार्यालयों में भागदौड़ करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
- आप वेबसाइट पर जाकर लिस्ट में अपना नाम भी चेक कर सकते हैं। साथ ही किसी तरह की भी समस्या हो तो हेल्पलाइन पर कॉन्टैक्ट भी कर सकते हैं।
- इस योजना के अनुसार लाभार्थियों का चयन 2011 की जनगणना के आधार पर किया जाएगा और लाभान्वित को मिलने वाली राशि सीधा उनके बैंक अकाउंट में मिल जाएगी।
- केंद्र सरकार का उद्देश्य है 2022 तक 1 करोड़ पक्के के मकान लाभान्वितों को प्रदान करना।
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत लाभान्वित होने वाले लोग
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना से कई सारे कमज़ोर वर्ग के लोग लाभान्वित होंगे। लेकिन इसके चयन के लिए सरकार ने कुछ नियम लागू किए हैं। निम्नलिखित लोग इस योजना के तहत लाभ उठा सकते हैं।
कौन होगा लाभान्वित ?
- मध्यमआय वर्ग 1
- मध्यम आय वर्ग 2
- अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति
- आर्थिक रूप से पिछड़े परिवार
- महिलाएं ( किसी भी श्रेणी की )
- निम्न आय वाले परिवार
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2021 – पात्रता
- इस योजना का लाभ उठाने के लिए व्यक्ति विशेष के पास कोई भी पक्का घर नहीं होना चाहिए।
- किसी भी दिव्यांग तथा सीनियर सिटीजन को ग्राउंड फ्लोर के लिए प्राथमिकता दी जाएगी।
- लाभान्वित परिवार की वार्षिक आय ₹1800000 या उससे कम होनी चाहिए।
- आवेदक किसी प्रकार का भी कर नहीं भरता हो।
- अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के लोग इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
- आवेदक को पहले किसी आवास योजना का लाभ ना मिला हो।
- किसान क्रेडिट कार्ड के धारकों जिनकी लिमिट ₹50,000 या उससे ज्यादा होगी उनको भी इस योजना का लाभ मिलेगा।
- पहली इंस्टॉलमेंट के मिलने के 36 महीने पहले ही मकान निर्माण खत्म हो जाना चाहिए।
- साथ ही आवेदक कोई सरकारी नौकरी ना करता हो और अगर करता है तो वह ₹10,000 से कम आय वाली नौकरी होनी चाहिए।
- आवेदक के पास किसी प्रकार का फिशिंग बोट या एग्रीकल्चरल इक्विपमेंट नहीं होना चाहिए।
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2021 – लोन की अवधि
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के आधार पर लाभान्वित को 30 वर्षों के लिए लोन प्रदान की जाएगी। यदि इन 30 वर्षों से पूर्व ही लाभान्वित की आयु 65 वर्ष हो जाती है तो उसे यह लोन 65 वर्ष होने के पहले जमा करनी होगी। यदि लाभान्वित 30 वर्ष से पूर्व ही लोन जमा करने में सक्षम है तो वो पहले भी जमा कर सकता है।
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2021 – जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- हाउसिंग सोसाइटी द्वारा दी गई NOC
- बैंक अकाउंट का विवरण
- स्वच्छ भारत मिशन नंबर
- आय सर्टिफिकेट
- आवेदक के पास कोई पक्का मकान नहीं हो – यह लिखा हुआ Affidavit
- एथनिक ग्रुप सर्टिफिकेट
- मनरेगा के लाभार्थियों का जॉब कार्ड संख्या
- नौकरी करने वाले लोगों के लिए –
- आय प्रमाण पत्र
- सम्पत्ति दस्तावेज
- पहचान प्रमाण पत्र
- व्यापार करने वाले लोगों के लिए –
- आय प्रमाण पत्र
- व्यापार का पता तथा प्रमाण
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट देखने की प्रक्रिया
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आप इस योजना के तहत निकली गई लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं।
- इस लिस्ट को देखने के लिए आपको सबसे पहले PMGAY की आधिकारिक वेबसाइट https://pmayg.nic.in पर जाना होगा।
- होम पेज खुलते ही आपको Stakeholders का ऑप्शन नजर आएगा जिसपर आपको क्लिक करना है।
- अगले पेज पर आपको IAY/PMAY-G पर क्लिक करना है। अब आपके सामने एक नया विंडो खुलकर आएगा जिसमें अगर आपके पास पंजीकरण संख्या नहीं है तो आपको Advance Search के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- और अगर आपके पास पंजीकरण संख्या है और आपको ऑनलाइन PMAYG लिस्ट की जांच करनी है तो आप सीधे पंजीकरण संख्या डाल कर सबमिट कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2021 ब्याज दर निकाले
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत कमजोर वर्ग के लोग जिनके पास अपना घर नहीं है वो ₹6 लाख तक का लोन सालाना 6 फीसदी की ब्याज दर पर प्राप्त कर सकते हैं। यदि कोई ज्यादा लोन के रूप में राशि चाहता है तो उसे आम ब्याज दर पर यह राशि उपलब्ध हो जाएगी। ब्याज दर से जुड़ी सारी जानकारियां PMAYG की आधिकारिक वेबसाइट से आपको मिल जाएंगी।
PMAYG वेबसाइट पर ब्याज दर कैसे Calculate करें
- इस योजना से जुड़े लोन के ब्याज दर निकालने के लिए सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट https://pmayg.nic.in पर जाएं।
- होम पेज पर आपको Subsidy Calculator पर click करना होगा।
- इसके बाद अगले पेज में आप सारी पूछी गई जानकारी भर सकते हैं।
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना Helpline Number
इस योजना के संबंध में अगर आपको कोई परेशानी आती है तो आप https://pmayg.nic.in पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको योजना से जुड़े हेल्पलाइन नंबर तथा ईमेल आईडी प्रदान कर रहे हैं। साथ ही आप ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर अगर Contact Us के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपको संपर्क करने के लिए उपर्युक्त सारी जानकारी मिल जाएगी।
PMAYG Helpline Number
Tollfree Number –
1800116446
Email ID –
support-pmayg@gov.in
Leave a Reply