बेरोजगारी दूर करने के लिए भारत में कई नए योजनाओं को संचालित किया जा रहा है। ऐसे में हर राज्य अपने नागरिकों को रोजगार प्रदान करने के लिए नई नई योजनाएं लेकर अा रही है। महाराष्ट्र बेरोजगारी भत्ता भी ऐसी ही एक योजना है। इस योजना से जुड़ी सारी जानकारी हमने आपको इस आर्टिकल में प्रदान की है। महाराष्ट्र बेरोजगारी भत्ता के लाभ, उद्देश्य तथा आवेदन की प्रक्रिया जानने के लिए कृपया इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।
Maharashtra बेरोजगारी भत्ता 2021
इस योजना का मुख्य उद्देश्य महाराष्ट्र के नागरिकों को रोजगार प्रदान करना है। महाराष्ट्र बेरोजगारी भत्ता योजना के जरिए राज्य के बेरोजगार युवाओं को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। आपको बता दें कि लाभार्थियों को हर महीने 5000 रुपए की धनराशि बेरोजगारी भत्ता के रूप में दी जाएगी। महाराष्ट्र यूथ कांग्रेस ने 2019 विधानसभा चुनाव के लिए यूथ फॉर मेनिफेस्टो की घोषणा की थी। इस घोषणा में उन्होंने राज्य के बेरोजगार लोगों को ₹5000 प्रतिमाह देने का वादा किया था। चुनाव के पहले किए वादे को ही पूर्ण करने के लिए महाराष्ट्र सरकार यह योजना लेकर आई है। आपको बता दें कि कांग्रेस सरकार ने केजी से ग्रेजुएशन तक निःशुल्क शिक्षा और दसवीं पास विद्यार्थियों को फ्री लैपटॉप प्रदान करने की घोषणा की है। बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत सरकार ने मजदूरों को ₹21,000 न्यूनतम वेतन देने का ऐलान किया था। साथ ही साथ इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक का बारहवीं पास होना अनिवार्य है। सरकार द्वारा संचालित इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको सबसे पहले आवेदन करना होगा। दी जाने वाली धनराशि लाभार्थी के बैंक अकाउंट में भेज दिया जाएगा।
महाराष्ट्र बेरोजगारी भत्ता 2021 की मुख्य बातें – Key Highlights
योजना | महाराष्ट्र बेरोजगारी भत्ता |
संबंधित विभाग | महा स्वयं विभाग |
उद्देश्य | राज्य के नागरिकों को आर्थिक एवं नैतिक सहायता प्रदान करना |
लाभार्थी | महाराष्ट्र के बेरोजगार नागरिक |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | www.rojgar.mahaswayam.in/ |
महाराष्ट्र बेरोजगारी भत्ता 2021 के लाभ – Advantages
- इस योजना के तहत महाराष्ट्र सरकार राज्य के बेरोजगार नागरिकों को प्रतिमाह 5000 रुपए बेरोजगारी भत्ता के रूप में प्रदान करेगी।
- इस योजना का लाभ महाराष्ट्र के सभी बेरोजगार युवक एवं युवतियों को मिलेगा। इससे उन्हें आर्थिक मदद मिलेगी तथा वे अच्छे से जीवन यापन कर सकेंगे।
- बेरोजगारी भत्ता का लाभ लाभार्थी तब तक उठा सकते हैं जब तक उनकी नौकरी ना लग जाए।
- सरकार यह धनराशि नागरिकों को एक निश्चित अंतराल तक ही देगी। साथ ही योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक की शैक्षणिक योग्यता कम से कम बारहवीं तक होनी चाहिए।
Maharashtra Berojgari Bhatta 2021 के उद्देश्य
- बेरोजगारी के चलते देश में कई पढ़े लिखे युवा घर बैठे हुए हैं। इस स्थिति में उन्हें काफी परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है। साथ ही वे अपने परिवार का भरण पोषण करने में भी असमर्थ हो जाते हैं। उन बेरोजगार युवाओं को ही आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए महाराष्ट्र सरकार यह योजना लेकर आई है।
- महाराष्ट्र के बेरोजगार युवक एवं युवतियों को प्रतिमाह आर्थिक सहायता प्रदान करना ही इस योजना का उद्देश्य है। यह राशि उन्हें रोजगार ना मिलने तक मिलती रहेगी।
महाराष्ट्र बेरोजगारी भत्ता 2021 की पात्रता – Eligibility Criteria
- सबसे पहले तो इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक का महाराष्ट्र निवासी होना अनिवार्य है।
- योजना में आवेदन तभी कर सकते हैं जब आप किसी भी सरकारी या गैर सरकारी नौकरी से नहीं जुड़े हो।
- आवेदक का कोई आय स्त्रोत नहीं होना चाहिए। साथ ही आवेदक के परिवार की वार्षिक आय ₹3 लाख से ज़्यादा नहीं होनी चाहिए।
- बेरोजगार नागरिक जो आवेदन करना चाहते हैं उनकी आयु 21 से 35 वर्ष तक होनी चाहिए।
- अगर बारहवीं के बाद की शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो आवेदक ग्रेजुएशन कर रहा हो और अन्य किसी जॉब ओरिएंटेड या प्रोफेशनल डिग्री में ना हो।
महाराष्ट्र बेरोजगारी भत्ता 2021 में आवेदन के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- पहचान पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- मार्कशीट
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
महाराष्ट्र बेरोजगारी भत्ता 2021 में आवेदन की प्रक्रिया – Online Registration
- इस योजना से संबंधित पर्याप्त जानकारी प्राप्त करने के बाद आप इसमें आवेदन कर सकते हैं। योजना में आवेदन के लिए आपको सबसे पहले महाराष्ट्र बेरोजगारी भत्ता की आधिकारिक वेबसाइट https://rojgar.mahaswayam.in/#/home/index पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको Jobseeker का ऑप्शन नजर आएगा। इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुलेगा। अब आपके सामने लॉगिन पेज खुलेगा। यहां Register के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने रजिस्ट्रेशन फार्म खुल जाएगा।
- इस फॉर्म में आप पूछी गई जानकारी जैसे कि आवेदक का नाम, मोबाइल नंबर, आधार नंबर, इत्यादि दर्ज कर Next पर क्लिक करना है।
- इस स्टेप के बाद आपके मोबाइल बैटरी पर ओटीपी भेजा जाएगा। इस ओटीपी को आप तुरंत दर्ज कर सबमिट कर सकते हैं। इस प्रकार आप महाराष्ट्र बेरोजगारी भत्ता के वेबसाइट पर आवेदन कर लेंगे।
- लॉगिन के पश्चात आप पिछले पेज पर जाकर अपने यूजरनेम और पासवर्ड की मदद से दुबारा लॉगिन कर सकते हैं।
महाराष्ट्र बेरोजगारी भत्ता 2021 – शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया – Submit Grievances
- शिकायत दर्ज करने के लिए आपको सबसे पहले योजना से संबंधित आधिकारिक वेबसाइट https://rojgar.mahaswayam.in/#/home/index पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर नीचे आपको Grievances का ऑप्शन नजर आएगा। इस ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमें पूछी गई सारी जानकारी जैसे कि नाम, एड्रेस, कॉन्टैक्ट डिटेल्स, इत्यादि और ग्रीवांस दर्ज कर आप सबमिट कर सकते हैं। इस प्रकार आपको शिकायत दर्ज हो जाएगी।
महाराष्ट्र बेरोजगारी भत्ता 2021 की Helpline व्यवस्था
इस आर्टिकल में हमने आपको महाराष्ट्र बेरोजगारी भत्ता से संबंधित सरी जानकारी प्रदान की है। वेबसाइट पर जाकर आवेदन करने से पहले यह जरूरी है कि आप सारे दस्तावेज इकट्ठा कर लें और योजना की पात्रता को समझ लें। यदि आपको महाराष्ट्र बेरोजगारी भत्ता के आवेदन में कोई समस्या आती है तो आप आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज से संपर्क पृष्ठ के जरिए संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं। साथ ही आप निम्न हेल्पलाइन नंबर तथा ईमेल आईडी पर संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान ढूंढ सकते हैं।
टेलीफोन नंबर – 022-22625651/53
ईमेल आईडी – helpdesk.@sded.in
Leave a Reply