मध्यप्रदेश समग्र आईडी 2021
मध्यप्रदेश सरकार ने राज्य के नागरिकों के लिए एक वेब पोर्टल की शुरुआत की है। Samagra आईडी की मदद से मध्यप्रदेश राज्य के लोग विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ उठा पाएंगे। इस योजना का लाभ मध्यप्रदेश के आर्थिक रूप से कमजोर, वृद्ध, गरीब विधवा, बीपीएल परिवारों के लोग प्राप्त कर सकते हैं। भारत में आधार कार्ड की तरह मध्यप्रदेश के नागरिकों के लिए समग्र आईडी काफी महत्वपूर्ण दस्तावेज है। सरकार ने परिवार समग्र आईडी तथा सदस्य समग्र आईडी की शुरुआत की है। परिवार समग्र आईडी में आठ अंको का कोड होता है और ये एक पूरे परिवार को मिलती है। साथ ही सदस्य समग्र आईडी में नौ अंको का कोड होता है और ये परिवार के प्रत्येक सदस्य को दी जाती है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको मध्यप्रदेश Samagra ID पोर्टल से जुड़ी सारी जानकारी प्रदान कर रहे हैं। कृपया इस योजना के लाभ, उद्देश्य से लेकर आवेदन की प्रक्रिया तक जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।
मध्यप्रदेश समग्र आईडी 2021 की मुख्य बातें – Key Highlights
योजना | मध्यप्रदेश समग्र आईडी कार्ड |
राज्य | मध्यप्रदेश |
पंजीकरण शुरू होने की तिथि | उपलब्ध है |
विभाग | समाज कल्याण विभाग |
पंजीकरण की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | http://samagra.gov.in/ |
Madhya Pradesh Samagra ID Card 2021
आपको बता दें कि समग्र आईडी आपको पंजीकरण करवाने के बाद ही दिया जाएगा। वेब पोर्टल पर जाकर राज्य को कोई भी व्यक्ति इस आईडी के जरिए अपना नाम तथा सरकारी योजनाओं में अप्लाई कर सकता है। इस आईडी के जरिए पंजीकृत लोगों का डाटा सरकार के पास पहुंच जाती है। आपको बता दें कि शुरुआत में समग्र आईडी के जरिए सरकार ने पेंशन, विवाह सहायता राशि, छात्रवृत्ति, इत्यादि की सुविधाएं देनी शुरू की थी लेकिन अब सरकार इस कार्ड के जरिए राज्य के गरीब, वृद्ध, विकलांग, विधवा, इत्यादि को योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है। मध्यप्रदेश समग्र वेब पोर्टल पर जाकर आप समग्र आईडी के लिए अपना पंजीकरण कर सकते हैं। इसके बाद ही आप समग्र आईडी से जुड़ी सुविधाओं का लाभ उठा पाएंगे।
मध्यप्रदेश समग्र आईडी पोर्टल 2021 के लाभ – Advantages
- यह सुविधा मध्यप्रदेश राज्य के नागरिकों के लिए लागू की गई है। इससे राज्य के हर वर्ग के लोग विभिन्न तरह से लाभान्वित हो पाएंगे।
- सरकार के पास इस आईडी के जरिए अपने राज्य के प्रत्येक नागरिक का डाटा उपलब्ध हो पाएगा। इससे विभिन्न सरकारी योजनाओं में कौन पात्र हैं या नहीं ये पता लगाया जा सकता है।
- संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन में सरकार इस पोर्टल के जरिए पारदर्शिता ला रही है। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उठाने के लिए नागरिक के पास समग्र आईडी होना जरूरी है।
- इस आईडी का उपयोग विभिन्न नौकरियों में आवेदन करने के लिए, बीपीएल कार्ड के आवेदन के लिए, इत्यादि में हो सकता है।
- मध्यप्रदेश के स्कूलों में नामांकन के लिए भी समग्र आईडी की आवश्यकता होगी।
मध्यप्रदेश Samagra ID के प्रकार
- मध्यप्रदेश समग्र आईडी दो प्रकार की होती है। एक परिवार समग्र आईडी तथा दूसरी सदस्य समग्र आईडी।
- परिवार समग्र आईडी एक पूरे परिवार को दी जाती है। इस आईडी में कुल आठ अंक होते हैं।
- दूसरी तरफ सदस्य समग्र आईडी पंजीकृत परिवारों के प्रत्येक सदस्य को दी जाती है। इस आईडी में कुल नौ अंक होते हैं।
मध्यप्रदेश समग्र आईडी 2021 के लिए महत्त्वपूर्ण दस्तावेज
समग्र आईडी प्राप्त करने के लिए आवेदक का मध्यप्रदेश निवासी होना अनिवार्य है। साथ ही आपके पास निम्न दस्तावेज भी होने चाहिए।
- राशन कार्ड
- आधार कार्ड
- दसवीं कक्षा की मार्कशीट
- नीवास प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
एसएसएसएम समग्र आईडी जानने की प्रक्रिया
- एसएसएसएम समग्र आईडी आप अपने स्कूल शिक्षा सत्र (२०१३-१४) के छात्रों की सूची के द्वारा जान सकते हैं। स्कॉलरशिप का लाभ प्राप्त करने वाले छात्रों का डाटाबेस गत वर्ष तैयार किया गया था। आप वेबसाइट पर जाकर कक्षा अनुसार छात्रों की समग्र आईडी जान सकते हैं।
- आप समग्र आईडी मध्यप्रदेश फूड सिक्योरिटी पोर्टल के माध्यम से भी जान सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले मध्य प्रदेश खाद्य सुरक्षा पोर्टल पर जाना होगा। वहां आप अपना जिला सेलेक्ट कर समग्र आईडी की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
- साथ ही समग्र आईडी की जानकारी आप अपने मोबाइल नंबर से भी प्राप्त कर सकते हैं। पंजीकृत मोबाइल नंबर और आयु की जानकारी दर्ज कर आप समग्र आईडी जान सकते हैं।
Madhya Pradesh समग्र आईडी पोर्टल पर आवेदन की प्रक्रिया – Online Application
- आपको अपना समग्र आईडी बनवाने के लिए योजना से संबंधित आधिकारिक वेबसाइट http://samagra.gov.in/Default.aspx पर जाना होगा।
- अब होम पेज पर आपको Citizen Services का ऑप्शन नजर आएगा। यहां आपको दूसरे नंबर पर परिवार पंजीकृत करें का ऑप्शन दिखेगा। इसपर क्लिक करते ही आपके सामने समग्र आईडी की रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगी।
- इस फॉर्म में पूछी गई सारी जानकारी जैसे कि एड्रेस डिटेल, इत्यादि को सावधानी से दर्ज करें। साथ ही आवश्यक दस्तावेज भी अपलोड करें। आपको इस फॉर्म में अपने परिवार के प्रत्येक सदस्य की जानकारी प्रदान करनी होगी। अब रजिस्टर कर आपका पंजीकरण सफल हो जाएगा।
Madhya Pradesh Samagra ID 2021 प्रिंट की प्रक्रिया
- अपनी समग्र आईडी प्रिंट करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट http://samagra.gov.in/Default.aspx पर जाएं।
- अब होम पेज पर आपको नागरिक सेवाओं की सूची में समग्र कार्ड प्रिंट करें के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। अगले पेज में आपको अपनी समग्र आईडी दर्ज करनी होगी जिसके बाद captch कोड डालकर सबमिट करें।
- अगले स्टेप में आपके सामने आपका समग्र आईडी कार्ड खुल जाएगा। यहां आप प्रिंट के ऑप्शन पर क्लिक कर इसे प्रिंट कर सकते हैं।
मध्यप्रदेश समग्र आईडी कार्ड 2021 कैसे जाने
- आप मध्यप्रदेश समग्र आईडी की आधिकारिक वेबसाइट http://samagra.gov.in/Default.aspx पर जाकर अपना और अपने परिवार की समग्र आईडी जान सकते हैं।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको Know Your Family ID का ऑप्शन नजर आएगा। समग्र आईडी देखने के लिए इसपर क्लिक करें।
- अब आपके सामने स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा जिसमें आपको सारी जानकारी दर्ज कर खोजें पर क्लिक करना है। इसके बाद आप अपनी समग्र आईडी की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
मध्यप्रदेश समग्र आईडी पोर्टल 2021 की Helpline व्यवस्था
यदि आपको समग्र आईडी पोर्टल से जुड़ी कोई परेशानी आती है तो आप इससे संबंधित आधिकारिक वेबसाइट http://samagra.gov.in/Default.aspx पर जाकर Contact Us पेज पर उपलब्ध हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। इस योजना में आवेदन की प्रक्रिया जानने के लिए आर्टिकल को दुबारा पढ़े। यहां हम आपको मध्य प्रदेश समग्र आईडी वेब पोर्टल की हेल्पलाइन नंबर प्रदान कर रहे हैं।
संपर्क नंबर :- 0755- 2558391
ईमेल आईडी – mdcmsssm@gmail.com
फेक्स – 2552665
Leave a Reply