मुख्यमंत्री शहरी आजीविका गारंटी योजना 2021
देश भर में बेरोजगारी की समस्या को कम करने के लिए सरकार नई नई योजनाएं लेकर अा रही है। ऐसे में प्रत्येक राज्य भी अपने राज्य के लोगों को बेरोजगारी की समस्या से बचाने के लिए प्रभावशाली योजनाओं का क्रियान्वयन कर रहे हैं। मुख्यमंत्री शहरी आजीविका गारंटी योजना हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा संचालित ऐसी ही एक योजना है। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर ने इस योजना का शुभारंभ किया है। आपको बता दें कि इस योजना के तहत राज्य में प्रत्येक परिवार को एक वर्ष में 120 दिनों की गारंटीकृत रोजगार प्रदान किया जाएगा। इससे लोगो को आजीविका के विभिन्न अवसर मिलेंगे। साथ ही शहरी क्षेत्रों में आजीविका सुरक्षा भी बढ़ेगी। मुख्यमंत्री शहरी आजीविका गारंटी योजना के अंतर्गत मजदूरों को कौशल विकास की सुविधा भी दी जाएगी। कौशल विकास सुविधा की मदद से मजदूर लोन प्राप्त कर अपना एंटरप्राइज खोल सकते हैं। इस तरह राज्य के उद्यम क्षेत्र में सुधार भी आएगा। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री शहरी आजीविका गारंटी योजना में आप इसके वेब पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको इस योजना से जुड़ी सारी जानकारी प्रदान कर रहे हैं। कृपया इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।
मुख्यमंत्री शहरी आजीविका गारंटी योजना 2021 की मुख्य बातें – Highlights
योजना | मुख्यमंत्री शहरी आजीविका गारंटी योजना |
राज्य | हिमाचल प्रदेश |
लाभार्थी | हिमाचल प्रदेश के नागरिक |
उद्देश्य | हिमाचल प्रदेश के लोगों को 120 दिनों के लिए गारंटी रोजगार प्रदान करना |
वर्ष | 2021 |
आधिकारिक वेबसाइट | https://ud.hp.gov.in/mukhya-mantri-shahri-ajeevika-guarantee-yojna-mmsagy |
मुख्यमंत्री शहरी आजीविका गारंटी योजना 2021 के उद्देश्य – Aim
हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री शहरी आजीविका गारंटी योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के मजदूरों को 120 दिनों के लिए गारंटी रोजगार प्रदान करना है। सरकार के इस योजना से बेरोजगारी की समस्या में काफी सुधार आएगा। लोगों की आर्थिक स्थिति बेहतर होगी तथा श्रमिकों को बेहतर रोजगार के अवसर मिलेंगे। साथ ही इस योजना के जरिए कौशल विकास की सुविधा भी बढ़ेगी
- लोगों को रोजगार की गारंटी मिलेगी – सरकार द्वारा लाए गए इस योजना के तहत नागरिकों को 120 दिन की गारंटीकृत आजीविका सुरक्षा मिलेगी।
- कौशल प्रशिक्षण भी मिलेगा – लाभार्थियों को कौशल परीक्षण प्रदान किया जाएगा जिससे वो और बेहतर कर सके। दीनदयाल अंत्योदय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत उन्हें कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा।
- रोजगार के लिए 120 दिनों की अधिकतम अवधि होगी।
- कौशल विकास के जरिए लोग सरकार से अपनी आजीविका बढ़ाने के लिए लोन भी के सकते हैं। यह लोन आवेदन कर सीधे आवेदक के बैंक अकाउंट में अा जाएगा।
मुख्यमंत्री शहरी आजीविका गारंटी योजना 2021 – अवधि
आपको बता दें कि इस योजना की अवधि 31 मार्च 2021 तक रखी गई है। यह योजना सभी छावनी बोर्ड तथा स्थानीय निकायों में लागू किया जाएगा। आप इस अंतराल में मुख्यमंत्री शहरी आजीविका गारंटी योजना के वेबसाइट पर जाकर अपना ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। हालांकि योजना की अवधि को बढ़ाया भी का सकता है।
मुख्यमंत्री शहरी आजीविका गारंटी योजना 2021 के लाभ – Advantages
- इस योजना के जरिए मजदूरों को गारंटीकृत रोजगार मिलेगा। साथ ही उनकी आजीविका में भी सुधार आएगा।
- मजदूरों को कौशल विकास की सुविधा प्रदान की जाएगी जिससे वे अपनी आजीविका को बेहतर कर सकते हैं। इससे मजदूरों को बेहतर रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे।
- इस योजना की अवधि अभी 31 मार्च 2021 तक रखी गई है। इस अवधि के दौरान आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आप पंजीकरण कर सकते है।
- इस योजना के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश के नागरिकों को एक वर्ष में 120 दिनों की गारंटीकृत रोजगार प्रदान की जाएगी।
- यदि कोई व्यक्ति कौशल विकास में भाग लेकर अपना एंटरप्राइज खोलना चाहता है तो सरकार उसे लोन भी प्रदान करेगी।
मुख्यमंत्री शहरी आजीविका गारंटी योजना 2021 – पात्रता
हिमाचल प्रदेश सरकार ने इस योजना का लाभ उठाने के लिए कुछ पत्रताए रखी है। पंजीकरण से पहले इसे ध्यानपूर्वक पढ़े।
- इस योजना में काम करने के लिए सिर्फ परिवार का वयस्क सदस्य ही पात्र होगा।
- आवेदक का हिमाचल प्रदेश निवासी होना अनिवार्य है।
- आवेदक की आयु 65 वर्ष या उससे कम ही होनी चाहिए।
- आवेदक का आधार कार्ड
- आवेदक का राशन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
मुख्यमंत्री शहरी आजीविका गारंटी योजना 2021 – ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया
- आप इस योजना का लाभ ऑफलाइन आवेदन कर भी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले https://ud.hp.gov.in/mukhya-mantri-shahri-ajeevika-guarantee-yojna-mmsagy पर जाना होगा।
- अब आपके सामने एक पीडीएफ फाइल खुलेगा जिसमें आपको छठे पेज पर जाना है।
- इस योजना का फॉर्म आपको पीडीएफ फाइल के छठे तथा आठवें पेज पर मिलेगा। ऑफलाइन आवेदन के लिए आपको इन दोनों पेज का प्रिंटआउट निकालना होगा।
- अब इस फॉर्म में पूछी गई सारी जानकारी को सावधानीपूर्वक भर लें। साथ में आपको जरूरी दस्तावेज भी अटैच करने होंगे।
- फॉर्म को अच्छे से भरने पर आप इसे संबंधित विभाग में जाकर जमा कर सकते हैं।
- आपको बता दें कि फॉर्म जमा करने के 15 दिन के भीतर आपको रोजगार प्रदान कर दिया जाएगा।
- यदि आपको रोजगार नहीं मिलता है तो आपको ₹75 प्रतिदिन का बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री शहरी आजीविका गारंटी योजना 2021 – ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया
- इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको सबसे पहले योजना से संबंधित ऑफिशियल वेबसाइट https://ud.hp.gov.in/mukhya-mantri-shahri-ajeevika-guarantee-yojna-mmsagy पर जाना होगा।
- अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलेगा। इस होम पेज पर आपको Online Registration For MMSAGY का ऑप्शन नजर आएगा। ऑनलाइन आवेदन के लिए इस ऑप्शन पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलेगा जिसमें आपको पूछी गई सारी जानकारी प्रदान करनी होगी।
- साथ ही महत्वपूर्ण दस्तावेजों को भी अपलोड करना होगा। इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर आप इस योजना में एप्लाई कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री शहरी आजीविका गारंटी योजना 2021 – आवेदन स्थिति कैसे देखें ?
- इस योजना में आवेदन के बाद आप https://ud.hp.gov.in/mukhya-mantri-shahri-ajeevika-guarantee-yojna-mmsagy पर जाकर अपने आवेदन की स्थिति भी देख सकते हैं।
- ऑफिशियल वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा। होम पेज पर आपको Check Application Status का ऑप्शन नजर आएगा।
- इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना एप्लीकेशन नंबर प्रदान करना होगा। अब आप सर्च के ऑप्शन पर क्लिक कर अपने आवेदन की स्थिति देख सकते हैं।
यदि आपको मुख्यमंत्री शहरी आजीविका गारंटी योजना के ऑनलाइन आवेदन में कोई परेशानी आती है तो आप आधिकारिक वेबसाइट के Contact Us पेज पर जाकर संबंधित विभाग तथा अधिकारियों के संपर्क नंबर पर बात कर अपनी समस्या का हल ढूंढ सकते हैं। साथ ही आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी कोई समस्या है तो आप इस आर्टिकल को विस्तारपूर्वक दुबारा पढ़े।
Leave a Reply