जैसा कि हम जानते हैं कि डिजिटल भारत के पहल में सरकार नए नए वेब पोर्टल की शुरुआत कर रही है। इसी उद्देश्य से गोवा राज्य सरकार ने भी नागरिकों के राशन कार्ड लिस्ट के लिए एक वेब पोर्टल जारी किया है। नागरिक अपने घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से अपने राशन कार्ड की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यह वेब पोर्टल नागरिक आपूर्ति विभाग के अंतर्गत आती है। राशन कार्ड सूची में अपना और अपने परिवार का नाम नागरिक खाद्य आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको गोवा राशन कार्ड सूची, एपीएल, बीपीएल राशन कार्ड सूची ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया तथा इससे संबंधित सारी जानकारी प्रदान कर रहे हैं। कृपया गोवा राशन कार्ड सूची से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।
गोवा राशन कार्ड लिस्ट 2021
गोवा राज्य सरकार ने नागरिक आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वेबसाइट खाद्य आपूर्ति विभाग की मदद से शुरू की है। जिन्होंने भी गोवा राशन कार्ड के लिए नया आवेदन किया है वे अपने परिवार के लोगों, एफपीएस कोड, एफपीएस ओनर का नाम, एफपीएस दुकान का नाम, इत्यादि के अनुसार अपना नाम राशन कार्ड सूची में देख सकते हैं। सरकार ने भारत के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए राशन कार्ड की सुविधा प्रदान की है। भारत की अधिकतम आबादी मु्ख्यतः कृषि पर निर्भर करती है। आर्थिक रूप से कमजोर होने की वजह से है वर्ग के लोग अपने परिवार का भरण पोषण अच्छी तरह से नहीं कर पाते हैं।
गोवा राज्य सरकार ने आय को ध्यान में रखते हुए विभिन्न वर्गो के लिए अलग अलग राशन कार्ड की सुविधा रखी है। आपको बता दें कि राशन कार्ड के जरिए सरकार नागरिकों में उचित मूल्य पर खाद्य पदार्थ जैसे कि दाल, चीनी, गेहूं, चावल, इत्यादि उपलब्ध कराई जाती है। राशन कार्ड धारक इन खाद्य पदार्थो को दुकान से सस्ती दरों पर खरीद सकते है। बाकी राज्यों की तरह गोवा सरकार ने भी नागरिकों को मुख्यत तीन प्रकार के राशन कार्ड प्रदान किए हैं जो कि एपीएल, बीपीएल तथा अंत्योदय कार्ड है। राशन कार्ड के जरिए आप सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का भी लाभ उठा सकते हैं। साथ ही विभिन्न प्रकार के जाति, आय तथा निवास प्रमाण पत्रों के लिए आवेदन भी किया जा सकता है।
गोवा राशन कार्ड सूची 2021 की मुख्य बातें – Key Highlights
योजना | Goa Ration Card List |
राज्य | गोवा |
उद्देश्य | नागरिकों को राशन कार्ड की जानकारी प्रदान करना |
विभाग | गोवा खाद्य आपूर्ति विभाग |
लाभार्थी | गोवा के नागरिक |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | http://goacivilsupplies.gov.in/ |
गोवा राशन कार्ड 2021 ऑनलाइन सूची – एपीएल, बीपीएल राशन कार्ड
गोवा राज्य सरकार ने नागरिक खाद्य आपूर्ति विभाग के सहयोग से राशन कार्ड की सूची ऑनलाइन जारी कर दिया है। जिन आवेदकों ने राशन कार्ड के लिए आवेदन किया था वे अपना नाम राशन कार्ड सूची में ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। राशन कार्ड सूची में नाम आने पर ही कोई व्यक्ति सरकार द्वारा उचित मूल्य पर दिए जाने वाले खाद्य पदार्थो का लाभ उठा सकता है। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने नागरिकों की आय तथा परिवार में सदस्यों की संख्या को नजर में रखते हुए ही APL, बीपीएल तथा अंत्योदय कार्ड जारी किया है। ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर आप राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के बेनिफिशरी सूची को डाउनलोड कर सकते हैं।
Goa राशन कार्ड लिस्ट 2021 के उद्देश्य – Aim
- गोवा सरकार द्वारा राशन कार्ड सूची को ऑनलाइन पोर्टल पर लाना डिजिटल भारत के लिए एक अच्छी पहल है। गोवा समेत अन्य कई राज्यों ने भी राशन कार्ड, इत्यादि की जानकारी ऑनलाइन पोर्टल पर जारी की है।
- पहले लोगों को राशन कार्ड सूची से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने होते थे। ऑनलाइन पोर्टल के जरिए लोगों के समय में काफी बचत होगी। अब लोग घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से अपना राशन कार्ड देख सकते हैं।
- सरकार ने अब सारी प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी है। नए आवेदन करने वाले नागरिक सूची में अपना नाम घर बैठे देख सकते हैं। सरकार इस माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को उचित मूल्य पर खाद्य पदार्थ प्रदान करेगी।
गोवा राशन कार्ड के प्रकार – एपीएल, बीपीएल तथा अंत्योदय राशन कार्ड
नागरिकों के आय तथा परिवार में सदस्यों की संख्या के आधार पर सरकार ने तीन तरह के राशन कार्ड जारी किए हैं। इनके बारे में विशेष जानकारी नीचे दी गई है।
- एपीएल (APL) Ration Card – एपीएल कार्ड धारकों को सरकार हर महीने 15 किलो तक अनाज उचित दर पर प्रदान करती है। आपको बता दें कि यह राशन कार्ड वैसे परिवारों को दिया जाता है जो गरीबी रेखा से ऊपर आते हो।
- बीपीएल (BPL) Ration Card – बीपीएल कार्ड धारकों को सरकार हर महीने 25 किलो तक अनाज उचित मूल्य पर प्रदान करती है। यह राशन कार्ड वैसे परिवारों को दिया जाता है जो गरीबी रेखा से नीचे आते हो। इसमें वार्षिक आय सीमा ₹ 10,000 तक रखा गया है।
- अंत्योदय (AAY) Ration Card – अंत्योदय कार्ड धारकों को सरकार हर महीने 35 किलो तक अनाज उचित मूल्य पर प्रदान करती है। यह राशन कार्ड वैसे परिवारों को दिया जाता है जिनके पास आय का कोई स्त्रोत ना हो तथा को अत्यधिक गरीब परिवारों में आते हैं।
Goa राशन कार्ड ऑनलाइन लिस्ट के लाभ – Advantages
- नागरिक अपने आय के तथा अपनी आर्थिक स्थिति के आधार पर राशन कार्ड का लाभ उठा सकते हैं।
- ऑनलाइन राशन कार्ड सूची में अपना नाम देख आप उचित मूल्य पर खाद्य पदार्थ प्राप्त कर सकते हैं। यदि आपका नाम सूची में नहीं है तो आप वेबसाइट पर जाकर आवेदन भी कर सकते हैं।
- राशन कार्ड प्राप्त होने के बाद आप विभिन्न योजनाओं में आवेदन कर सकते हैं। साथ ही महत्वपूर्ण दस्तावेज जैसे कि पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, इत्यादि के लिए आवेदन भी कर सकते हैं।
गोवा राशन कार्ड लिस्ट 2021 – ऑनलाइन राशन कार्ड सूची कैसे देखें
गोवा सरकार द्वारा नागरिक खाद्य आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप राशन कार्ड सूची में अपना नाम चेक कर सकते हैं।
- इसके लिए सबसे पहले खाद्य आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वेबसाइट http://goacivilsupplies.gov.in/ पर जाए।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको E-Citizen का ऑप्शन नजर आएगा। इस ऑप्शन के अन्तर्गत आपको Know Your Ration Card के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको captcha कोड डालकर सबमिट पर क्लिक करना है।
- सबमिट पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको पूछी गई जानकारी जैसे कि राज्य, डिस्ट्रिक्ट, स्कीम, इत्यादि दर्ज करना होगा। जानकारियां भरने के बाद आपके स्क्रीन पर दूसरा पेज खुलेगा।
- इस नए पेज पर आपको गोवा के उत्तर तथा दक्षिण जिलों की सूची नजर आएगी। साथ ही सारे राशन कार्ड धारकों की संख्या और बाकी डिटेल्स भी नजर आएंगी।
- ग्रामवार सारांश चेक करने के लिए आपको तालुका नाम पर क्लिक करना होगा। और एफपीएस वार राशन कार्ड सूची के लिए गांव का नाम पर क्लिक करना होगा।
- इससे गोवा की जिलेवार और ग्रामवार सूची खुल जाएगी। अब आपको अपने परिवार के मुखिया का नाम, एफपीएस कोड, राशन कार्ड का प्रकार, एफपीएस ओनर का नाम, इत्यादि राशन कार्ड सूची में दिखाई देगा।
Goa राशन कार्ड लिस्ट 2021 Helpline व्यवस्था
यदि आपको इस योजना से जुड़ी कोई परेशानी आती है या पोर्टल पर राशन कार्ड में अपना नाम चेक करने में दिक्कत आती है तो आप नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान ढूंढ सकते हैं। साथ ही यह जानकारी आपको खाद्य आपूर्ति विभाग के ऑफिशियल वेबसाइट पर Contact Us पेज से भी मिल जाएगी।
टेलीफोन नंबर (O) – 832 2226084
फैक्स – 0832-2425365
ईमेल आईडी – dir-csca.goa@nic.in
Helpline नंबर – 18002330022, 1967
Leave a Reply