भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की शुरुआत से ही यह कोशिश रही है कि भारत की बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे ना रहे। उन्होंने समय समय पर बेटियों के बेहतर भविष्य के लिए अलग अलग योजनाओं का संचालन किया है। इन योजनाओं से काफी लाभ भी देखने को मिला है। ऐसी ही एक योजना की जानकारी हम आपको इस आर्टिकल के जरिए दे रहे हैं। इस योजना का नाम है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना। इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी ने 22 January 2015 में की थी। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान हमारे देश की बेटियों के लिए एक वरदान की तरह सामने आया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की पूरी जानकारी के लिए कृपया इस आर्टिकल को विस्तारपूर्वक पढ़े।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान – उद्देश्य
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का मुख्य उद्देश्य देश की बेटियों का भविष्य सुरक्षित करना है। हमारा देश काफी विकसित हुआ है पर कई क्षेत्रों में आए दिन कन्या भ्रूण हत्या जैसी खबरें सामने आती रहती है। आज भी कुछ ऐसे परिवार है जहां आर्थिक तंगी की वजह से बेटियों की पढ़ाई बन्द हो जाती है। ऐसी ही समस्याओं का निवारण करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की शुरुआत की है। भारत में आज बेटियां हर क्षेत्र में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रही हैं और आगे भी बेटियां अपने सपने पूरे कर सके इसके लिए नरेंद्र मोदी आए दिन लड़कियों के लिए नई योजनाएं शुरू कर रहे है।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान – मुख्य बातें
योजना का नाम | बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान |
उद्देश्य | भारत की बेटियों के बेहतर भविष्य के लिए |
विभाग | Ministry Of Women and Child Development |
संचालन | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा |
संचालन तिथि | 22 जनवरी 2015 |
वेब पोर्टल | https://wcd.nic.in/ |
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान मुख्य बातें
- बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत लाभार्थी को अपने निकटतम किसी राष्ट्रीय बैंक या किसी पोस्ट ऑफिस में अकाउंट खुलवाना पड़ेगा। आपको बता दें कि यह अकाउंट माता पिता बेटी के जन्म से लेकर 10 वर्ष तक की आयु के भीतर खुलवा सकते हैं।
- माता पिता को बेटी के 14 वर्ष की होने तक एक निर्धारित राशि अकाउंट में जमा करनी होगी।
- आपको बता दें कि बेटी की आयु 18 वर्ष होने पर जमा की गई राशि का 50% निकाल सकते हैं और बेटी की आयु 21 वर्ष होने पर पूरी राशि निकासित की जा सकती है।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान – लाभ
प्रधानमंत्री द्वारा चलाई गई इस योजना का लाभ मुख्य रूप से बेटियों को मिलेगा। बेटियों की सुरक्षा, पढ़ाई तथा उनके अच्छे भविष्य के लिए यह योजना एक वरदान की तरह है। इस योजना से कन्या भ्रूण हत्या पर भी नियंत्रण होगा। आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से जहां बेटियों को पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ती है वहां बेटियां पढ़ाई कर अपने सपने पूरे सकेंगी। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान परिवार की आर्थिक रूप से मदद करेगा जिससे कि वे अपनी बेटियों की पढ़ाई और विवाह अच्छे से कर सके। आपको बता दें कि इस योजना से लड़के और लड़कियों के बीच हो रहे भेदभाव भी काफी हद तक कम हुए हैं।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना – पात्रता
- इस योजना का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले तो बेटी भारत की मूल निवासी होनी चाहिए।
- दूसरी महत्वपूर्ण बात यह है कि बेटी का सुकन्या समृद्धि अकाउंट भी खुला होना चाहिए। सुकन्या समृद्धि योजना की भी जानकारी हम आपको इसी आर्टिकल में बताएंगे।
- इस योजना की लाभार्थी मतलब बेटी की आयु 10 वर्ष तक होनी चाहिए।
सुकन्या समृद्धि योजना
यह योजना केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई है जो बेटियों की बेहतर भविष्य को सुनिश्चित करता है। आपको बता दें कि इस योजना के तहत माता पिता को अपनी बेटी का सुकन्या समृद्धि अकाउंट किसी नज़दीकी पोस्ट ऑफिस या राष्ट्रीय बैंक में खोलना होगा। सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ 10 वर्ष तक की आयु तक को ही मिलेगा।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना – जरूरी दस्तावेज
किसी भी योजना में आवेदन करने से पहले यह सबसे जरूरी है कि उसकी पर्याप्त जानकारी अच्छे से लें तथा जरूरी दस्तावेजों को एकत्रित कर लें। इस आर्टिकल में हम आपको ये भी बताएंगे कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के लिए जरूरी दस्तावेज क्या क्या हैं।
- सबसे पहले आवेदन करने वाले मतलब बेटी का आधार कार्ड होना अनिवार्य है।
- माता पिता का पहचान पत्र / आईडी कार्ड
- बेटी की पासपोर्ट साइज फोटो
- बेटी का जन्म प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर तथ
- आवेदक का निवास प्रमाण पत्र
ऑनलाइन आवेदन हो या ऑफलाइन, आवेदन से पहले इन सारे दस्तावेजों को एकत्रित कर लें।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना में जमा होने वाली राशि
आपको बता दें कि इस योजना के तहत माता पिता को बेटी के नाम से राष्ट्रीय बैंक या पोस्ट ऑफिस में अकाउंट खुलवा कर प्रतिमाह एक निर्धारित राशि जमा करनी होगी। इस योजना में आप या तो प्रतिमाह ₹1000 मतलब सालाना ₹12,000 जमा कर सकते हैं। वहीं दूसरी ओर आप सालाना ₹1.5 लाख रुपए भी जमा कर सकते हैं। दोनों तरह की जमा राशियों के लिए लाभार्थी को समय पूर्ण होने पर अलग अलग धनराशि मिलेंगे।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना से मिलने वाली राशि
अगर आप प्रतिमाह ₹1000 अपनी बेटी के अकाउंट में जमा करते हैं तो कुल मिलाकर 14 वर्ष में ₹1,68,000 जमा राशि होगी और 21 वर्ष बाद यही राशि ₹6,07,128 हो जाएगी। आपको बता दें कि बेटी के 18 वर्ष आयु होने पर ही जमा की धनराशि का 50% निकाल सकते हैं और बाकी 50% बेटी के शादी के वक़्त निकाल सकते हैं।
अगर सालाना ₹1.5 लाख रुपए जमा करते हैं तो 14 वर्ष में जमा धनराशि ₹21 लाख हो जाएगी।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना ऑनलाइन आवेदन
अन्य योजनाओं की तरह इस योजना को भी एक उचित मंत्रालय के अंतर्गत रखा गया है। आपको बता दें कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान Ministry of Women and Child Development के अन्तर्गत आता है। इस योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको https://wcd.nic.in/ पर जाना होगा।
- यह Ministry of Women and Child Development की वेबसाइट है। इस वेबसाइट पर जाकर आपको होम पेज कुछ इस तरह का दिखाई देगा।
- होम पेज पर आपको ‘Women Empowerment Scheme’ लिखा नजर आएगा। आपको इसपर क्लिक करना है जिससे आप दूसरे पेज पर जाएंगे जो कुछ इस तरह का दिखेगा।
- यहां आपको सबसे पहले ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का बटन नजर आएगा। आपको इस पर क्लिक करना है।
- आप देख सकते हैं कि अब अगले पेज पर आपको इस योजना से संबंधित सारी जानकारी दी हुई मिलेगी। आप इसे पढ़कर फिर आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान ऑफलाइन आवेदन
इस योजना के लिए ऑफलाइन तथा ऑनलाइन दोनों ही आवेदन की प्रक्रिया रखी गई है। ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आप अपने निकटतम राष्ट्रीय बैंक या किसी पोस्ट ऑफिस में जाकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का एप्लिकेशन फॉर्म ले सकते हैं। वहां जाने से पहले आप सारे जरूरी दस्तावेज जरूर चेक कर लें। आवेदन फार्म को ध्यानपूर्वक पढ़े और फॉर्म भरे। इसके बाद फॉर्म के साथ बाकी जरूरी दस्तावेज अटैच कर दें और बैंक या पोस्ट ऑफिस में जमा कर दें। अगर आपको फॉर्म भरने में कोई तकलीफ़ आती है तो आप वहां कार्यरत किसी कर्मचारी से पूछ सकते हैं।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना वार्निंग
आपको बता दें कि इस योजना के शुरू होते ही कई फर्जी संस्थाओं तथा ऑर्गनाइजेशन ने लोगों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नाम पर मूर्ख बनाना शुरू किया था। फर्जी संस्थाएं इस योजना के नाम पर लोगों से नगद राशि वसूलने लगे और सरकार इसके खिलाफ है इसलिए इस आर्टिकल के जरिए हम आपको सूचित कर रहे हैं कि ऐसे किसी फ्रॉड में ना फंसे। बेहतर यही है कि आप अपने नजदीकी बैंक या पोस्ट ऑफिस में संपर्क करें। साथ ही आप Ministry of Women and Child Development के वेब पोर्टल पर सारी जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना – Contact Info
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यह योजना देश की बेटियों के लिए लागू की है और इस योजना का मकसद यही है कि बेटियों का भविष्य सुरक्षित हो। इसमें आपकी भागीदारी यही होगी कि आप भी इस योजना के जरिए अपनी बेटियों का भविष्य सुंदर करें। पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अच्छी तरह से पढ़ें और अगर कोई समस्या हो तो आप https://wcd.nic.in/contactus पर जाकर पूछ सकते हैं।
Leave a Reply